इज्तेमा की वजह से भोपाल के नाम हो सकते है एक साथ दो रिकॉर्ड

इज्तेमा की वजह से भोपाल के नाम हो सकते है एक साथ दो रिकॉर्ड : दिल्ली से गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीमें भोपाल पहुची थी। ये  रिकॉर्ड बनने की वजह सफाई और कचरा मैनेजमेंट और पॉलिथीन और प्लास्टिक पर प्रतिबंध वो भी लाखों लोगों के साथ।
15 दिन में फैसला आ सकता है ।नगर निगम ने भी बहुत मेहनत की है इस बार उम्मीद है रेकॉर्ड भोपाल के नाम होंगे।
इस बार इज्तेमा विशेष थीम Zero waste eztima पर आधारित था जिसमे नॉन वेज भी बेन किया गया था।