आज की कैबिनेट मीटिंग-
अब सीधी भर्ती के पदों की परिवीक्षा अवधि 3 वर्ष की होगी ।
साथ ही पहले वर्ष पूरे वेतन का 70% दूसरे वर्ष वेतन का 80% और तीसरे वर्ष वेतन का 90% वेतन मिलेगा यानि पूरा वेतन 3 वर्ष बाद से मिलना प्रारंभ होगा।
जैसे - अभी शासकीय सेवा में नवनियुक्त कर्मचारी को वेतन 20000 रुपये से शुरुआत होता था।
अब उसे पहले साल 14000, दूसरे साल 16000 और तीसरे साल 18000 रुपये मिलेंगे।
यह केबिनेट का युवा वर्ग के लिए बड़ा फैसला है साथ ही साथ यह बदलाव का कारण राज्य की वित्तिय स्तिथि को सुधारने में एक बड़ा कदम होगा। परन्तु नई भर्ती वालो के लिए यह अच्छी खबर नहीं है।