जाने क्यों देते हैं केदियो को एल्यूमिनियम के पात्रों में खाना

*जेल में एल्युमिनियम बर्तन प्रयोग का मुख्य कारण क्या है, यह प्रथा कब और किसके द्वारा शुरू हुई?*


, सोचता हु रेतीले धोरो को देखकर (1974 से - अभी तक)
एल्युमिनिय बोक्साईट का बना होता है. इसमें बने खाने से शरीर को सिर्फ नुक्सान होता है. यह आयरन और कैल्शियम को सोखता है इसलिए इससे बने पात्र का उपयोग नहीं करना चाहिए. इससे हड्डियां कमजोर होती है , मानसिक बीमारियाँ होती है, लिवर और नर्वस सिस्टम को क्षति पहुंचती है. उसके साथ साथ किडनी फेल होना, टी बी, अस्थमा, दमा, बात रोग, शुगर जैसी गंभीर बीमारियाँ होती है. इन बीमारियों का जड़ से इलाज नहीं हो पाता. अग्रेज राज में भारतीय कैदियों को अशक्त करने व विद्रोह न कर सके इसलिए अंग्रेज जेल के कैदी को इसमें खाना परोसा करते थे. यह प्रथा भारत में अग्रेज राज ने शुरू की थी